एक मई से टोल टैक्स की वसूली शुरू, अलग-अलग श्रेणी में टोल टैक्स की दरें तय
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे Purvanchal Expressway के जरिए अपने चार पहिया वाहन से लखनऊ से गाजीपुर Lucknow to Ghazipur जाने वालों को 675 रुपए टोल टैक्स Toll Tax के तौर पर भुगतान करना होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक मई सुबह आठ बजे से टोल टैक्स वसूलना शुरू हो गया है। लखनऊ से गाजीपुर तक के लिए अलग- अलग श्रेणी में टोल टैक्स की दरें तय कर दी गई हैं।
यूपीडा ने कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रुपए टोल टैक्स निर्धारित किया है। फिलहाल टोल टैक्स नकद देना होगा। सभी टोल प्लाजा पर अगले कुछ दिनों के अंदर फास्टटैग से भुगतान की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। लखनऊ से गाजीपुर तक दो मुख्य टोल प्लाजा सहित कुल 13 टोल प्लाजा होंगे।
लखनऊ से गाजीपुर तक के टोल टैक्स:
वाहन श्रेणी – टैक्स
कार, जीप या हल्के वाहन – 675 रुपए
हल्के व्यावसायिक वाहन, मिनी बस – 1065 रुपए
बस या ट्रक – 2145 रुपए
भारी निर्माण कार्य मशीन -3285 रुपए
बड़े यान (ओवरसाइज्ड व्हीकल) -4185 रुपए