फिलहाल जदयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं उपेंद्र कुशवाहा
यूपी80 न्यूज, पटना
पूर्व केंद्रीय मंत्री व जदयू JDU के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा Upendra Kushwaha की सुरक्षा चुस्त कर दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar के आदेश पर उन्हें वाई प्लस Y Plus Security की सुरक्षा मुहैया करा दी गई है। गृह विभाग स्पेशल ब्रांच ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। एक साल पहले रालोसपा RLSP को विलय कर जदयू में शामिल होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा का कद-कद धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। सुरक्षा बढ़ाने को भी इसी के तहत देखा जा रहा है।
बता दें कि 21 अप्रैल को पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा की समीक्षा की गई थी। इसके बाद नीतीश सरकार ने श्री कुशवाहा की सुरक्षा को बढ़ाते हुए वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश जारी कर दिया । विशेष सचिव विकास वैभव ने इस संबंध में बिहार के डीजीपी एसके सिंघल और एडीजी (विशेष सुरक्षा) बच्चू सिंह मीणा को पत्र लिखा है।
बता दें कि 9 साल पहले जदयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने रालोसपा का गठन किया था, लेकिन 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव बाद एक बार फिर वह जदयू में शामिल हो गए और अपनी पार्टी रालोसपा का जदयू में विलय कर दिया।
पिछले साल हुए मोदी कैबिनेट के विस्तार के दौरान उपेंद्र कुशवाहा के भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा थी, लेकिन उनकी जगह आरसीपी सिंह केंद्रीय कैबिनेट में शामिल हुए। आरसीपी सिंह के अलावा नीतीश कुमार के बेहद करीबी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को संतुष्ट करने के लिए नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी की कमान सौंप दी। इन दोनों नेताओं को स्थापित करने के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा के कद को बढ़ाया जा रहा है।