पीईटी PET का आयोजन 18 सितंबर को होगा, 10 परीक्षाओं के जरिए 24183 रिक्त पद भरे जाएंगे
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (पीईटी PET) और लेखपाल भर्ती परीक्षा सहित 10 भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी है। पीईटी का आयोजन 18 सितंबर को होगा। आयोग इस साल 14 लिखित परीक्षाएं आयोजित करेगा। इनमें से 10 लिखित परीक्षाओं के जरिए विभिन्न विभागों में 24183 रिक्त पद भरे जाएंगे। आयोग ने इस साल 2022 में आयोजित होने वाली लिखित परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर Exam Calendar गुरुवार को जारी कर दिया है।

प्रवर/अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक मुख्य परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन 22 अप्रैल से : वार्षिक कैलेंडर जारी होने के साथ ही आयोग ने गुरुवार को सम्मिलित प्रवर/अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक मुख्य परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के जरिये कुल 76 पदों पर भर्ती की जाएगी। 29 जून को आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर 22 अप्रैल से आनलाइन आवेदन/शुल्क जमा कर सकेंगे।

परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर
परीक्षा – आयोजन की तारीख – पदों की संख्या
1-पीईटी 2021 के तहत मुख्य परीक्षा (स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला) – आठ मई – 9,212
2-राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018 – 22 मई – 16
3-सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी)(सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 – 22 मई – 904
4-राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा – 19 जून – 8085
5-सम्मिलित प्रवर/अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक मुख्य परीक्षा – 29 जून – 76
6-सहायक बोरिंग टेक्नीशियन (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 – तीन जुलाई – 486
7-अनुदेशक मुख्य परीक्षा – 17 जुलाई – 2504
8-सम्मिलित तकनीकी सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2016 – सात अगस्त – 292
9-वन रक्षक एवं वन्यजीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2019 – 21 अगस्त – 655
10-प्रारंभिक अर्हता परीक्षा, 2022 – 18 सितंबर
11-सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी (स.क.) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018 की पुनर्परीक्षा – तिथि यथासमय सूचित की जाएगा – 1,953
