सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद शिवपाल यादव Shivpal Yadav के भाजपा में शामिल होने की चल रही है चर्चा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव Akhilesh Yadav के चाचा एवं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव Shivpal Yadav के भाजपा BJP में शामिल होने की चर्चा को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य Keshav Prasad Maurya ने सिरे से खारिज कर दिया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि फिलहाल हमारे यहां ऐसी कोई वैकेंसी नहीं है।

उधर, निषाद पार्टी के मुखिया एवं योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.संजय निषाद ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास लेकर चलने वाली पार्टी है। सबके लिए दरवाजे खुले हैं।

बता दें कि दो दिन पहले सपा की विधायक दल की बैठक में आमंत्रित न किए जाने से शिवपाल यादव खासा नाराज हैं। उन्हें सपा के सहयोगी दलों की बैठक में आमंत्रित किया गया, लेकिन शिवपाल बैठक में शामिल नहीं हुए। उन्होंने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और अपने समर्थकों संग बैठक की। हालांकि इन सारी अटकलों के इतर शिवपाल यादव का कहना है कि फिलहाल पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की तैयारी हो रही है। सही वक्त आने पर आगे का फैसला लिया जाएगा।
