विवादित बयान देने का वीडियो हुआ था वायरल, चुनाव आयोग ने लिया था संज्ञान
यूपी80 न्यूज, सिद्धार्थनगर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयान देने पर डुमरियागंज Domariaganj सीट के भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह BJP MLA Raghvendra Pratap Singh पर चुनाव आयोग ने 24 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद राघवेंद्र प्रताप सिंह सोमवार को चुनाव प्रचार नहीं कर पाए। उनकी जगह पर उनके पुत्र चुनाव प्रचार करते देखे गए। चुनाव आयोग ने राघवेंद्र प्रताप सिंह पर सोमवार सुबह 6 बजे से मंगलवार की सुबह 6 बजे तक प्रतिबंध लगाया था।

जानकारी के अनुसार राघवेंद्र प्रताप सिंह के विवादित बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि जो हिदू मुझे वोट नहीं देंगे उनकी रगो में ,,,, खून है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि यदि आप हिंदू समाज को अपमानित करेंगे तो बर्बाद करके रख दूंगा। राघवेंद्र प्रताप सिंह के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद निर्वाचन आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया था।

चुनाव आयोग द्वारा एक दिन का प्रतिबंध लगाने के बाद राघवेंद्र प्रताप सिंह ने फेसबुक पर लिखा है कि यह विरोधियों की साजिश है। हमें 24 घंटे तक प्रचार करने से निर्वाचन आयोग की ओर से रोका गया है। हालांकि साजिश का जवाब आने वाले तीन मार्च को राष्ट्रवादी जनता जनार्दन जरूर देगी।

सबसे कम वोट से जीतने वाले विधायक:
2017 में राघवेंद्र प्रताप सिंह सबसे कम वोट के अंतर से विधायक निर्वाचत हुए थे। बसपा उम्मीदवार सैयदा खातून को मात्र 171 वोटों से हराया था। इन्हें सीएम योगी का सबसे करीबी एवं विश्वासपात्र माना जाता है।
