पीलीभीत व लखीमपुर खीरी में सर्वाधिक 67 प्रतिशत रहा मतदान
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में 61.65 प्रतिशत वोट डाले गए। वर्ष 2017 के चुनाव में इन सीटों पर 62.55 प्रतिशत वोट डाले गए थे। अर्थात पिछले चुनाव के अपेक्षा इस बार 1 प्रतिशत कम वोट डाले गए। इस बार सबसे अधिक मतदान पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में 67 प्रतिशत से अधिक हुआ। छिटपुट शिकायतों को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।
लखीमपुर खीरी जिले की लखीमपुर में 68.54, धौरहरा में 67.31, श्रीनगर में 68.10, मोहम्मदी में 67, कस्ता व गोला गोकरननाथ सीट पर भी 65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।
जिलों में डाले गए वोट प्रतिशत:
जिला – वर्ष 2022 – वर्ष 2017
बांदा -60.80 – 59.65
फतेहपुर -60.07 – 59.58
हरदोई – 58.99 – 59.55
लखीमपुर – 67.15 -68.47
लखनऊ – 60.05 – 58.45
पीलीभीत – 67.16 – 67.05
रायबरेली- 61.90 -60.76
सीतापुर – 62.66 – 68.59
उन्नाव – 57.73 – 60.23