एनडीए सरकार में प्रदेश के 43 लाख लोगों को दिए गयें आवास: अनुप्रिया पटेल
यूपी80 न्यूज, बाराबंकी
“जीत की 100 परसेंट गारंटी हैं अपना दल एस Apna Dal S की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel। 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान अनुप्रिया पटेल जी मेरे चुनाव प्रचार में आईं और मुझे जीत मिली, 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान अनुप्रिया पटेल जी फिर मेरे चुनाव में आईं और मुझे पुन: जीत हासिल हुई।“ बाराबंकी Barabanki के भाजपा BJP सांसद उपेंद्र रावत MP Upendra Rawat ने मंगलवार को जनपद में आयोजित एक चुनावी जनसभा के दौरान यह बात कही। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी उपस्थित थीं।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रदेश में 43 लाख लोगों को आवास मिल चुका है। गरीबी दूर हुई है। प्रदेश की भाजपा व अपना दल एस की सरकार ने पलायन रोका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की यह पहली ऐसी सरकार है, जो परियोजनाओं की शिलान्यास करने के बाद उसका उद्घाटन भी खुद करती है। इससे पहले की सरकारें योजनाओं का शुभारंभ तो कर देती थीं, लेकिन उसे पूरा नहीं करती थीं।
तीन स्थानों पर जनसभा का आयोजन:
अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को बाराबंकी में तीन अलग-अलग स्थानों पर एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। जैदपुर विधानसभा के इंटर कॉलेज हरख के मैदान में भाजपा प्रत्याशी अमरीश रावत के समर्थन में लोगों से अपील की कि 27 फरवरी को पहले मतदान करने के बाद ही जलपान करें। उन्होंने कहा कि इस बार इतनी अधिक संख्या में कमल का फूल वाला बटन दबाएं कि पिछली बार की चूक न रह जाए। गौरतलब है कि पिछले चुनाव में अमरीश रावत महज 4500 वोटों से हार गए थे।
इसके बाद उन्होंने दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में दिग्गज समाजवादी नेता एंव पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा Ex Union Minister Beni Prasad Verma नमन करते हुए भाजपा प्रत्याशी सतीश शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्हें भारी से भारी मतों से जीताने की अपील की।
बाराबंकी सदर से चुनाव लड़ रहीं भाजपा प्रत्याशी डॉ.राजकुमारी मौर्य के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मोदी युग में महिलाओं का विकास हर स्तर पर हो रहा है। मोदी मंत्रिमंडल में समाज के अंतिम पंक्ति से आने वाली महिलाओं को जगह दी गई है।
उन्होंने कहा,
“राजकुमारी मौर्य जी एक कंपलिट प्रत्याशी हैं। यह एक उच्च शिक्षित पढ़ी-लिखी महिला हैं। इनके आने से समाज व देश का विकास होगा।”
कार्यक्रम में सांसद उपेंद्र सिंह रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष, प्रत्याशी रामकुमारी मौर्या, अर्पित वर्मा, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, विधि मंच के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक सतीश शर्मा, बैजनाथ रावत, संतोष सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, रघुनंदन चौरसिया, डॉ.हरिनाम सिंह, विजय आनंद बाजपेयी, राकेश पटेल, जंग बहादुर पटेल, कुलदीप वर्मा, आशुतोष अवस्थी सहित कई लोग उपस्थित थे।