भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी ने चार उम्मीदवारों की घोषणा की, आजमगढ़ की अतरौलिया सीट पर डॉ.संग्राम यादव को प्रशांत सिंह देंगे टक्कर
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
एनडीए गठबंधन के तहत निषाद पार्टी ने रविवार रात चार उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ कुशीनगर की तमकुहीराज सीट से डॉ असीम कुमार को और सपा के कद्दावर नेता लालजी वर्मा के खिलाफ अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट से अवधेश द्विवेदी को उम्मीदवार बनाया है। मजे की बात यह है कि निषाद पार्टी के मुखिया सामाजिक न्याय की वकालत करते हैं, लेकिन सूची में दलित व ओबीसी उम्मीदवारों का अभाव है।


इसी तरह आजमगढ़ की अतरौलिया सीट से सपा के कद्दावर नेता बलराम यादव के पुत्र एवं मौजूदा विधायक डॉ.संग्राम यादव के खिलाफ प्रशांत सिंह को और जालौन जनपद की कालपी सीट से छोटे सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है।

बता दें कि इन चार में से तीन सीटों पर पिछले चुनाव में बीजेपी हार गई थी। कटेहरी सीट से बसपा के टिकट पर लालजी वर्मा चुनाव जीते थें। इसी तरह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तमकुहीराज से और आजमगढ़ की अतरौलिया सीट पर बलराम यादव के पुत्र डॉ.संग्राम यादव 2012 से लगातार जीत रहे हैं। ऐसे में इन सीटों पर निषाद पार्टी के उम्मीदवारों को कड़ी चुनौती मिलेगी।
