पुलिसिया दमन के शिकार छात्रों को कानूनी मदद करेगी युवा हल्ला बोल: अनुपम
यूपी80 न्यूज, पटना
एनटीपीसी आरआरबी के रिजल्ट मामले को लेकर विरोध कर रहे छात्रों का मुद्दा काफी गरम हो गया है। युवा हल्ला बोल के संस्थापक अनुपम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है। शुक्रवार शाम पटना पहुंचते ही अनुपम और ‘युवा हल्ला बोल’ के अन्य पदाधिकारियों ने पुलिसिया दमन के शिकार छात्रों के परिजनों से मिले और कानूनी मदद देने का भरोसा दिलाया।
प्रेस वार्ता के जरिए अनुपम ने कहा कि जिन चार छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है वो बेहद गरीब परिवार से आते हैं और उन्हें बेरहमी से पीटा गया है। उन्होंने एफआईआर दिखाते हुए कहा कि जिन छात्रों को गिरफ्तार किया गया उनमें से एक एनटीपीसी में सफल छात्र भी हैं और एसएससी सीजीएल की परीक्षा होनी थी जिसमे वो शामिल नहीं हो पाए।
‘युवा हल्ला बोल’ की लीगल टीम से ऋषव रंजन और एस. एन. वीरू ने छात्रों का पक्ष रख कर अर्जेंट हियरिंग करवायी। सोमवार को इस मामले में अगली सुनवाई होगी।
‘युवा हल्ला बोल’ के महासचिव प्रशांत कमल ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि जो मुद्दा आज पूरे देश में छाया हुआ है और आंदोलन को बढ़ता देख पक्ष विपक्ष सब जिसमें कूद पड़े हैं, उससे सबसे ज्यादा जो पीड़ित परिवार है उनकी सुध लेने वाला आज कोई नहीं है।
युवा हल्ला बोल की चार प्रमुख मांगें:
छात्रों शिक्षकों पर दर्ज FIR अविलंब निरस्त किया जाय।
अनावश्यक भारी बल प्रयोग करने वाले अफसर सस्पेंड हों
RRB NTPC में 20 गुना छात्रों का चयन हो
Group D में लाया गया संशोधन वापिस करो