उपचुनाव में लालजी वर्मा की बेटी को हराकर बने थे विधायक
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की जलालपुर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष राय ने चुनाव के ऐन मौके पर पार्टी को झटका देते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। 2019 में हुए उपचुनाव में सुभाष राय ने बसपा के तत्कालीन कद्दावर नेता लालजी वर्मा की बेटी डॉ.छाया वर्मा को हराकर विधायक बने थे।

नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं डॉ.दिनेश शर्मा की उपस्थिति में सुभाष राय भाजपा में शामिल हुए। सुभाष राय पूर्व में भाजयुमो के पदाधिकारी रह चुके हैं।

जलालपुर से 2017 में बसपा के रीतेश पांडेय विधायक बने थे, लेकिन 2019 में रीतेश पांडेय के सांसद बनने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। 2019 में हुए उपचुनाव में यहां से सपा के टिकट पर सुभाष राय विधायक चुने गए। लेकिन कुछ दिनों पूर्व रीतेश पांडेय के पिता एवं अंबेडकरनगर के पूर्व सांसद राकेश पांडेय के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद सुभाष राय ने साइकिल से उतरने का मन बना लिया और आज वह भाजपा में शामिल हो गए। माना जा रहा है कि यहां से राकेश पांडेय सपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।
