रोड शो और रैलियों पर 31 जनवरी तक प्रतिबंध जारी रहेगा
यूपी80 न्यूज, 21 जनवरी
कोरोना संकट के दौरान उत्तर प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को बड़ी राहत दी है। आयोग ने पहले व दूसरे चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों को छोटी जनसभाएं करने की छूट दी है। हालांकि इसके लिए जनसभा की अधिकतम भीड़ 500 ही रहेगी। हालांकि आयोग ने रोड शो और रैलियों को लगे प्रतिबंध को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। आयोग ने शनिवार को पांचों चुनावी राज्यों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद यह आदेश दिया है।
पहले चरण के चुनाव हेतु छोटी सभाओं के लिए 28 जनवरी से एवं दूसरे चरण के चुनाव में 1 फरवरी से छूट मिलेगी। अब डोर-टू-डोर होने वाले प्रचार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को दोगुना कर दिया है। अब तक डोर-टू-डोर होने वाले प्रचार में केवल 5 लोगों की ही अनुमति थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़ाकर 10 लोग हो गए हैं।
वीडियो वैन के जरिए प्रचार की मंजूरी:
आयोग ने वीडियो वैन के जरिए प्रचार की अनुमति दे दी है। हालांकि इसके जरिए केवल खुले क्षेत्रों में प्रचार की अनुमति होगी। इसमें अधिकतम 500 लोगों की या फिर मैदान की कुल क्षमता की आधी भीड़ जुटाने की अनुमति होगी।