मुफ्त बिजली हेतु सपा ने घर-घर जाकर फॉर्म भरवाना शुरू किया
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। अखिलेश यादव द्वारा पिछले सप्ताह की गई इस घोषणा को जमीन पर उतारने के लिए सत्ता में आने से पहले ही समाजवादी पार्टी ने बुधवार को पूरे प्रदेश में ‘300 यूनिट मुफ्त बिजली पाओ, नाम लिखवाओ’ अभियान का शुभारंभ कर दिया।
इस अभियान के तहत सपा कार्यकर्ता प्रदेश के सभी जनपदों में घर-घर जाकर लोगों से फॉर्म भरवाना शुरू कर दिए हैं। सपा ने इस अभियान को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी शुरू करने का फैसला किया है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपील की है कि जिन लोगों के पास बिजली का कनेक्शन है, वह उसी नाम से फॉर्म भरें, जिस नाम से बिजली कनेक्शन है। जिनके पास बिजली कनेक्शन नहीं है वह राशन कार्ड या आधार कार्ड में उल्लेखित नाम लिखाएं।
सपा प्रमुख का कहना है कि भाजपा ने जनता को ठगा है। बिजली का बिल बढ़ा-चढ़ाकर भेजा जा रहा है। आम जनता बहुत परेशान है। कई लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है। समाजवादी पार्टी ने जनता को राहत देने के लिए 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देने की पहले ही घोषणा कर चुकी है।