युवाओं के ज्वलंत मुद्दों की आवाज बन रहा है युवा मंच
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
एनटीपीसी आरआरबी NTPC RRB Recruitment Examभर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर युवा मंच Yuvaa Manch ने पीएम मोदी PM Modi को पत्र लिखा है। युवा मंच ने पत्र के जरिए एनटीपीसी की चयन प्रक्रिया में बरती गई अनियमितता की जांच कराने की मांग की है। बता दें कि युवाओं के ज्वलंत मुद्दों को युवा मंच लगातार आवाज उठा रहा है।
युवा मंच के संयोजक राजेश सचान पत्र में उल्लेख किया है कि आर आर बी द्वारा सीबीटी- व सीबीटी-2 की चयन प्रक्रिया के बारे में नोटिफिकेशन में दिये गए नियमों की तोड़मरोड़कर कर व्याख्या कर स्पष्टीकरण जारी किया गया है जोकि पूरी तरह से अमान्य है। दरअसल सीबीटी-1 प्रीलिम्स परीक्षा स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आयोजित की गई थी और इसमें सभी स्लाट के कुल पदों के सापेक्ष 20 गुना अभ्यर्थियों को क्वालीफाई करा कर विभिन्न स्लाट के लिए अलग-अलग सीबीटी-2 परीक्षा आयोजित करना था और सीबीटी-2 में 8 गुना अभ्यर्थियों को क्वालीफाई कराने की बात नोटिफिकेशन में है, लेकिन जो दोषपूर्ण चयन प्रक्रिया को अपनाया है उसमें एक ही स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को अलग अलग स्लाट के लिए उस स्लाट के पदों के सापेक्ष क्वालीफाई कराया गया।
पढ़ते रहिए www.up80.online एलटी शिक्षक भर्ती: कड़ाके की सर्दी में भी युवाओं ने आयोग पर किया प्रदर्शन
परिणामस्वरूप अभ्यर्थियों का बड़ा हिस्सा सभी स्लाट में एक साथ क्वालीफाई किया, जिससे कुल क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों की वास्तविक संख्या 4-5 गुना ही है। जोकि नियमों का खुला उल्लंघन है और आर आर बी का इस संबंध में दिया गया स्पष्टीकरण पूरी तरह से बेबुनियाद है। इसके अलावा जिस तरह से उच्च कट ऑफ गया है उससे धांधली की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। प्रयागराज में भी एनटीपीसी रेलवे के अभ्यर्थियों के आंदोलन की अगुवाई कर रहे पंकज पांडेय द्वारा भी तमाम अभ्यर्थियों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन को ट्वीट कर रेलमंत्री को भेजा गया है और इस मामले में हस्तक्षेप की गुहार लगाई गई है।
पढ़ते रहिए www.up80.online अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व