असीम अरुण ने सीएम योगी का किया धन्यवाद, तो सपा में शामिल होते ही दारा सिंह चौहान को आयी पिछड़ों की याद
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
रविवार को लखनऊ स्थित सपा-भाजपा कार्यालय में गहमागहमी का माहौल रहा। कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर रहे आईपीएस अधिकारी असीम अरुण Asim Arun वीआरएस लेने के बाद रविवार को भाजपा में शामिल हो गए। दूसरी ओर, योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे दारा सिंह चौहान Dara Singh Chauhan साइकिल पर सवार हो गए।

असीम अरुण को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सदस्यता दिलायी। उनके साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित थे।

इस मौके पर असीम अरुण ने कहा,
“मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं यहां भी अपना बेहतर करने का प्रयास करूं। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने प्रदेश भर में कानून का एक बेहतर माहौल तैयार किया और पुलिस अधिकारियों को या सभी को पूरी ईमानदारी से काम करने की प्रेरणा दी।”

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि असीम अरुण के पिता श्रीराम अरुण भी उत्तर प्रदेश के डीजीपी रह चुके थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो देश के सम्मान के लिए काम करती है। यहां पर एक चाय बेचने वाले के घर जन्म लेने वाला प्रधानमंत्री बनता है।

सपा में शामिल होते ही दारा सिंह चौहान को आयी पिछड़ों की याद, कहा- भाजपा शासन में आरक्षण से छेड़छाड़ हुई
उधर, योगी सरकार में पांच साल तक वन एवं पर्यावरण मंत्री रहे दारा सिंह चौहान ने रविवार को अखिलेश यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब संविधान के साथ छेड़छाड़ करने की साजिश हो रही थी तब हमने निर्णय लिया कि हम अखिलेश भईया के साथ गरीबों की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में आरक्षण में छेड़छाड़ की साजिश हुई।