नए साल पर घोषणा: किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली व साइकिल सवार की दुर्घटना में मृत्यु पर 5 लाख का मुआवजा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नए साल पर प्रदेशवासियों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने सत्ता में आने पर प्रत्येक उपभोक्ता को 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है। साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए भी मुफ्त बिजली देगी। अखिलेश यादव की यह घोषणा विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर कर सकता है।
अखिलेश यादव इससे पहले बुजुर्गों व विधवा महिलाओं को मिलने वाली पेंशन को तीन गुना करने और साइकिल सवार की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 5 लाख रुपए मुआवजा देने की भी घोषणा कर चुके हैं। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति की सांड़ के हमले में मौत होती है तो उसके परिजनों को भी सत्ता में आने पर अखिलेश सरकार 5 लाख मुआवजा राशि देगी।