पूरब से पश्चिम तक पीएम मोदी ने खुद संभाला मोर्चा, इत्र कारोबारी के घर से बरामद नोटों के बंडल को लेकर पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज
यूपी80 न्यूज, कानपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर, काशी, प्रयाग के बाद मंगलवार को कानपुरवासियों को 11 हजार करोड़ की लागत से निर्मित मेट्रो की सौगात दी। यह मेट्रो 31 दिसंबर को शुरू होगी। कानपुर दौरा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की 1524 करोड़ रुपए की 356 किमी लंबी बीना (मध्य प्रदेश)-पनकी मल्टी प्रोडक्ट पाइपलाइन देश को समर्पित किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने इत्र कारोबारी के घर छापे की चर्चा करते हुए अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मैं सोच रहा था कि बीते दिनों जो बक्से भर-भर के नोट मिले हैं, उसके बाद भी ये लोग यही कहेंगे कि ये भी हमने ही किया है। उन्होंने कहा कि कानपुर वाले तो बिजनेस को व्यापार-कारोबार को अच्छे से समझते हैं।
प्रयागराज दौरा:
पीएम मोदी ने 21 दिसंबर को प्रयागराज का दौरा किया और महिला सशक्तिकरण सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 1.6 लाख महिलाओं के खाते में 1000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किया। इसके अलावा उन्होंने अन्य कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
वाराणसी दौरा:
पीएम मोदी ने 13 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे और बाबा विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने अन्य कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
इसके बाद 23 दिसंबर को पीएम मोदी दूसरी बार वाराणसी दौरा पर गए और वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर स्थित करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट सहित 2097 करोड़ रुपए की 27 परियोजनाओं की सौगात दी।
गोंडा दौरा:
पीएम मोदी ने 11 दिसंबर को गोंडा में सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण किया। इस परियोजना के शुरू होने से तराई क्षेत्र के 9 जिलों के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
गोरखपुर दौरा:
7 दिसंबर को पीएम मोदी ने गोरखपुर का दौरा किया और खाद कारखाना एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का लोकार्पण किया।
नोएडा दौरा:
पीएम मोदी ने 25 नवंबर को नोएडा का दौरा किया और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया।
लखनऊ दौरा:
पीएम मोदी 20 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे और 56वीं डीजीपी कांफ्रेंस को संबोधित किया।
महोबा दौरा:
पीएम मोदी ने 19 नवंबर को महोबा दौरा किया और 3000 करोड़ से ज्यादा लागत की सिंचाई परियोजना का शुभारंभ किया।
झांसी दौरा:
पीएम मोदी ने 19 नवंबर को झांसी का दौरा किया और डिफेंस कॉरिडोर की शुरूआत की।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन:
पीएम मोदी ने 16 नवंबर को सुलतानपुर का दौरा किया और पूर्वांचल की लाइफ कही जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया। इस एक्सप्रेस वे के निर्माण में 22497 करोड़ की लागत आयी है।
कुशीनगर दौरा:
पीएम मोदी ने 21 अक्टूबर को कुशीनगर का दौरा किया और कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया।