बलिया आगमन पर राम इकबाल सिंह ने कहा-जिसने कभी सब्जी नहीं खरीदी, वो महंगाई का दर्द क्या समझे
अशोक जायसवाल, बलिया
“समाजवादी पार्टी में आया हूं तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से भी कहा कि आप टिकट देंगे या नहीं देंगे अब पूरा जीवन समाजवादी पार्टी में ही बिताऊंगा।” कमल छोड़ साइकिल पर सवार होने के बाद बलिया प्रथम आगमन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत समारोह के दौरान पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने यह बात कही।

राम इकबाल सिंह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जब नादौली बलिया बॉर्डर पर पहुंचे तो उत्साहित समाजवादियों ने ढोल नगाड़ों के साथ गगन गगनभेदी नारा लगाते हुए फूल मालाओं से अपने नेता को लाद दिया। रास्ते भर जगह-जगह रोक कर अपने प्रिय नेता का स्वागत करने की होड़ सी मची रही। राम इकबाल सिंह का काफिला रसड़ा, चिलिकहर, फेफना होते हुए सागरपाली, माल्देपुर मोड़ पर पहुंचा। तत्पश्चात समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जुलूस पहुंचा, जहां पार्टी की तरफ से स्वागत समारोह आयोजित था।

स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए राम इकबाल सिंह ने कहा कि मैं जहाँ रहता हूं वहीं का बन के रहता हूँ। आज मैं समाजवादी पार्टी में हूँ और पूर्णरूप से समाजवादी हूं। मैं विद्यार्थी जीवन से ही अपने लोगों के लिए जीता हूँ और मरता हूँ। मेरे सर पर आज जो लाल टोपी है वह संघर्ष की निशानी है। समाज में समरसता की प्रतीक है। इस टोपी की कीमत वह क्या जाने जिसने कभी कोई संघर्ष किया ही नहीं, जिसने किसी सामाजिक कार्य के लिए कभी जेल गया ही नहीं।

भाजपा में 15 दुकान:
रामइकबाल सिंह ने कहा कि भाजपा में 15 दुकान है उस 15 में से कब कौन नाराज हो जाय पता ही नहीं चलता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो सम्मान दिया वह किसी भी पार्टी में नहीं मिल सकता।
जिसने कभी सब्जी न खरीदा हो, वो महंगाई का दर्द क्या समझे:
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जीवन में कभी बच्चे की फीस न जमा किया हो, कभी सब्जी न खरीदा हो वह महंगाई और परिवार पालने का दर्द क्या समझे।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी, लक्ष्मण गुप्ता, संजय उपाध्याय, सुशील पाण्डेय”कान्हजी”, डॉक्टर विश्राम यादव, यशपाल सिंह, चंद्रशेखर सिंह, डॉक्टर मदन राय, कौशल सिंह अधिवक्ता, विनोद तिवारी, रविंद्र नाथ यादव, अजय यादव, अकमल नईम खां, हीरालाल वर्मा, बीरबल राम, हरेंद्र गौड़, गंगा विष्णु सिंह, भूपेंद्र सिंह, मुन्ना पाण्डेय, प्रमोद सिंह पप्पू, रामभुवन सिंह, अनन्त मिश्र, रोहित चौबे, धनञ्जय सिंह विसेन, राणा कुणाल, रामेश्वर पासवान, सुनील पिंटू, हरिशंकर यादव, जमाल आलम, अरुण यादव, राघवेंद्र खरवार, विजय शंकर यादव, श्रीकांत गिरी, जुबेर सोनू, राजेश गोंड़, श्रवण पाण्डेय इत्यादि उपस्थित थें। अध्यक्षता राजमंगल यादव ने की।