पूर्व सांसद ने संपर्क में आए हुए लोगों से जांच कराने की अपील की
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव Akhilesh Yadav की पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव Dimpal Yadav और उनकी बेटी कोरोना Corona Positive पॉजिटिव पायी गई हैं। डिंपल यादव और उनकी बेटी ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। घर पर ही उनका इलाज चल रहा है। डिंपल यादव ने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार कल बुखार आने पर अखिलेश यादव की बेटी का टेस्ट कराया गया। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डिंपल यादव का भी जांच के लिए सैंपल लिया गया। डिंपल यादव का सैंपल भी पॉजिटिव आया है।
