जातीय गोलबंदी के लिए जातीय सम्मेलन करेगी सपा, सहयोगी दलों के नेताओं को भी दी गई जिम्मेदारी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी अब प्रखर समाजवादी डॉ.राम मनोहर लोहिया के अलावा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीम राव आंबेडकर के विचारों को भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी। समाजवादी पार्टी मंगलवार से बाबा साहब भीम राव आंबेडकर जनादेश यात्रा निकालने जा रही है। इस यात्रा के जरिए सपा प्रदेश के दलित समाज को साधने की कोशिश करेगी।

बाबा साहब भीम राव आंबेडकर जनादेश यात्रा के पहले चरण की शुरूआत प्रयागराज से की जा रही है। समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी के नेतृत्व में शुरू हो रही इस यात्रा में बाबा साहब के विचारों का प्रचार किया जाएगा। 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक प्रयागराज के बाद बुंदेलखंड के चित्रकूट, बांदा, महोबा, ललितपुर, जालौन, होते हुए 27 दिसंबर को कानपुर में समाप्त होगी।

अलग-अलग इलाकों में होगा जातीय सम्मेलन:
सपा ने अपने सभी वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग इलाकों में जातीय सम्मेलन का निर्देश दिया है। इन सम्मेलनों के जरिए अपनी-अपनी जातियों को साधने की कोशिश की जाएगी।

सहयोगी दलों को भी दिया गया निर्देश:
सपा नेतृत्व ने जातीय गोलबंदी के लिए अपने सहयोगी डॉ.संजय चौहान, सुभासपा के मुखिया ओमप्रकाश राजभर, केशव देव मौर्य, राम अचल राजभर, डॉ.राजपाल कश्यप सहित सभी वरिष्ठ नेताओं को निर्देश दिया है।
