गोरखपुर में पीएम मोदी ने कहा- लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट; तो अखिलेश यादव का जवाब- भाजपा के लिए रेड अलर्ट है महंगाई-बेरोजगारी।
यूपी80 न्यूज, गोरखपुर /लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेशवासियों को गोरखपुर में लगभग 9600 करोड़ की लागत से निर्मित खाद फैक्ट्री और एम्स सहित कई सौगात दिए। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं। पीएम मोदी के इस हमले का सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी तुरंत पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के लिए रेड अलर्ट है महंगाई-बेरोजगारी।
पीएम मोदी ने गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,
“लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं। इन लाल टोपी वालों को सिर्फ लाल बत्ती से मतलब है। लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है घोटालों और अपनी जेब भरने के लिए। यूपी के लिए ये खतरे की घंटी हैं।”
अखिलेश यादव का पलटवार:
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,
“भाजपा के लिए ‘रेड अलर्ट’ है महंगाई का, बेरोजगारी-बेकारी का, किसान-मजदूर की बदहाली का, हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का, बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी।
लाल का इंकलाब होगा,
बाइस में बदलाव होगा।”