अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज ने मैन ऑफ सीरिज विजेता अरविंद पटेल को पुरस्कार के तौर पर दिया एलईडी व साइकिल
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
प्रयागराज जनपद के सोरांव में आयोजित यश:कायी डॉ.सोनेलाल पटेल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच रविवार को हरिसेन गंज और मनी का पुरवा के बीच खेला गया। हरिसेन गंज ने टॉस जीतकर निर्धारित 15 ओवर में 88 रन बनाए और इसके जवाब में मनी का पूरा ने यह मैच 10 ओवर में दो विकेट खोकर जीत लिया और फाइनल मैच अपने नाम किया।

क्रिकेट मैच में मैन ऑफ द मैच अरविंद पटेल रहे। पुरस्कार के तौर पर उन्हें एक रेंजर साइकिल दिया गया और मैन ऑफ द सीरिज भी अरविंद पटेल के नाम रहा। मैन ऑफ द सीरिज के तौर पर उन्हें एल.ई.डी. टीवी दी गई।

विजेता टीम को 31 हजार रुपये और उप विजेता टीम को 15 हजार रुपये ट्राफी सहित अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष एवं सोरांव विधायक डॉ जमुना प्रसाद सरोज जी ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया। इसके अलावा 100 लकी ड्रा के माध्यम से दर्शकों को भी सम्मानित कियाl

इस क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक राष्ट्रीय सचिव युवा मंच जितेन्द्र प्रसाद सरोज, प्रदेश महासचिव अनुसूचित मंच दिनेश पासी, प्रयागराज गंगापार के जिला अध्यक्ष भानू प्रताप पटेल, जिला महासचिव विरेंद्र कुमार पटेल, जिला महासचिव आशीष कुमार पटेल, जिला सचिव राजकुमार सरोज, जिला अध्यक्ष युवा मंच राजकुमार पटेल, विधानसभा अध्यक्ष सुशील पटेल, विधानसभा अध्यक्ष आईटी सेल अर्जुन पटेल, विधायक प्रतिनिधि संतोष पटेल, विधायक निजी सचिव रमेश पटेल, कार्यालय प्रभारी मानसिंह सरोज, मोहित द्विवेदी, समरजीत पटेल, नितिन, विवेक, वसीम, दिलबर सिंह पटेल, विक्रम पटेल, राजकुमार रावत, शिवबहादुर सरोज, दीपक पटेल, डॉ अभिनव सरोज, मंजय ,नेत नारायण, चंद्र ज्योति ,राजेन्द्र पटेल आदि मौजूद रहे l