अशोक जायसवाल, बलिया
सीयर पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा अपनी मां से बिछड़ी एक साढ़े चार वर्षीय बच्ची को काफी प्रयास के बाद पुनः उसके परिजनों से मिलाने के कार्य की सर्वत्र सराहना जारी है। चौकी प्रभारी अखिलेश नारायण सिंह का रात भर बच्ची के माता पिता को ढूंढने का प्रयास मंगलवार की सुबह रंग लाया और उन्हें अपने मकसद में कामयाबी हासिल हुई। पुलिस ने उक्त वार्ड के सभासद की उपस्थिति में बच्ची को उसके माता-पिता को सौंप दिया।

पुलिस का नाम जेहन में आते ही एक कड़क छवि मन मस्तिष्क में कौंध जाती है। पर इससे इतर कई पुलिसकर्मियों ने अनेक सराहनीय कार्य कर लोगों के जेहन में बसी इस तस्वीर को मिटाने का प्रयास किया है। कुछ ऐसा ही सराहनीय कार्य जनपद के सीयर पुलिस चौकी प्रभारी अखिलेश नारायण सिंह ने उस समय किया जब एक साढ़े चार वर्ष की गायब बच्ची को उसकी मां से मिला दिया। घटना नपं बिल्थरारोड के वार्ड नंबर 5 की है।
वार्ड नंबर 5 के निवासी संजय राजभर की पुत्री दीपिका सोमवार की देर रात अपने घर से रास्ता भटक गई तथा नगर के मुख्य मार्ग रेलवे स्टेशन रोड पर पहुंच गई। रात में टीम के साथ गस्त पर निकले चौकी प्रभारी की नजर उक्त बच्ची पर पड़ गई। चौकी प्रभारी ने बच्ची को अपनी हिफाजत में लेकर उसके परिजनों को ढूंढने में लग गए। पूरी रात वह इसके लिए प्रयासरत रहे। आखिर मंगलवार की सुबह उनका प्रयास रंग लाया तथा बच्ची के परिजनों का पता लग ही गया। बाद में उन्होंने वार्ड नम्बर 5 के सभासद अंचल वर्मा की उपस्थिति में बच्ची की माता बबीता व उसके पिता को उनकी अमानत सौंप दी। अपनी बच्ची को वापस पाकर माता पिता फूले नहीं समा रहे थे।
