प्रदेश भर में 21 लाख अभ्यर्थियों ने कराया था पंजीकरण
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (यूपीटीईटी) निरस्त कर दी गई है। प्रयागराज में पेपर लीक की सूचना पर इस महत्वपूर्ण परीक्षा को निरस्त करने का फैसला लिया गया है। यूपी टीईटी के लिए प्रदेश भर में लगभग 21 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था।
यह परीक्षा दो पालियों में होनी थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 के बीच संपन्न होनी थी। कई केन्द्रों पर परीक्षा शुरू भी हो गई थी। लेकिन सरकार द्वारा परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिए जाने के बाद अभ्यर्थियों से पेपर वापस ले लिया गया और उन्हें वापस जाने को कहा गया। यूपीटीईटी रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में 2554 केंद्रों पर आयोजित होनी थी। परीक्षा निरस्त होने की सूचना पर कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया।
युवा हल्ला बोल ने जतायाी नाराजगी:
युवाओं के भविष्य को लेकर सदैव सक्रिय रहने वाले युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम ने यूपी टेट का पेपर लीक होने पर नाराजगी जताते हुए कहा,
“एक नई सुबह, एक नई परीक्षा पर अंजाम वही, हर परीक्षा की तरह यह भी लीक
यूपी टेट की आज परीक्षा हुई, जिसका पेपर पहले ही लीक हो गया। 21 लाख युवाओं की मेहनत पर पानी फेर दिया गया और प्रशासन देखता रह गया। अब परीक्षा रद्द कर दी गई है। क्या हमारी सरकार इसका कभी समाधान निकाल पाएंगी?”