कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, 9 मेडिकल कॉलेज सहित कई दर्जन परियोजनाओं का किया लोकार्पण
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश में दौरा शुरू हो गया है। पिछले एक महीने के दौरान प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में सात जनपदों का दौरा किया और प्रदेशवासियों को लगभग 50 हजार करोड़ की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल और बुंदेलखंड के लोगों को साधने की कोशिश की। इस दौरे में उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी मेगा परियोजनाओं को भी जनता को समर्पित किया।
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने 20 अक्टूबर को कुशीनगर का दौरा किया और इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्धाटन किया एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से पूर्वांचल में रोजगार व पर्यटन में तेजी से विकास होगा। इसके अलावा 180.66 करोड़ की 12 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
सिद्धार्थनगर से 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण:
पीएम मोदी ने 25 अक्टूबर को तराई में स्थित सिद्धार्थनगर जनपद से 2329 करोड़ की लागत से निर्मित 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया। इनके शुरू होने से प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई की सुविधा बेहतर होने के साथ-साथ प्रदेश में स्वास्थ्य की सुविधाओं में भी वृद्धि होगी।
संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 5190 करोड़ की सौगात:
पीएम मोदी ने 25 अक्टूबर को वाराणसी दौरा के दौरान 5190 करोड़ की 28 परियोजनाओं की सौगात दी। इसके तहत वाराणसी गोरखपुर एनएच 29 पर 3509.14 करोड़ से बना वाराणसी से विरनो गाजीपुर तक 72 .14 किमी राजमार्ग परियोजना भी शामिल है। इस अवसर पर उन्होंने देश में 65 हजार करोड़ की 65 हजार करोड़ की आत्म निर्भर स्वस्थ भारत परियोजना का शुभारंभ किया।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण, 16 नवंबर:
पीएम मोदी ने 16 नवंबर सुलतानपुर का दौरा किया और 42 हजार करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 340.82 किमी लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया। इस एक्सप्रेस वे से पूर्वांचल में विकास की गति तेज होगी। रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। एक्सप्रेस वे पर 3.2 किमी लंबा हवाई पट्टी का भी निर्माण हुआ है।
महोबा में सिंचाई परियोजना का शुभारंभ, 19 नवंबर:
पीएम मोदी ने 19 नवंबर को बुंदेलखंड की धरती महोबा में अर्जुन सहायक सिंचाई परियोजना सहित 3264.74 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। इस परियोजना से महोबा, हमीरपुर, बांदा के 168 गांवों के किसान लाभान्वित होंगे।
झांसी में 600 मेगावाट की सोलर पावर पार्क की आधारशिला रखी:
पीएम मोदी ने 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर झांसी पहुंचे और वहां पर 3000 करोड़ की लागत से 600 मेगावाट की सोलर पावर पार्क परियोजना की आधारशिला रखी। इसके अलावा 11 करोड़ की लागत से अटल एकता पार्क का उद्घाटन किया। साथ ही, यहां स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किए गए उपकरणों और हथियारों को सेना को सौंपा। डिफेंस कॉरिडोर में 400 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।
लखनऊ में डीजीपी कांफ्रेंस में भाग लेंगे:
पीएम मोदी 19 नवंबर की रात को लखनऊ आ गए। यहां पर वह दो दिवसीय (20 व 21 नवंबर) डीजीपी कांफ्रेंस में भाग लेंगे। इसके अलावा यहां से उत्तर प्रदेश की राजनैतिक स्थिति का जायजा लेंगे।