सुभासपा प्रमुख ने कहा- सत्ता में आते ही डीजल-पेट्रोल के दाम आधे होंगे
यूपी80 न्यूज, बलिया
“केंद्र व प्रदेश में जबसे भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आयी है तभी से गरीबों, पिछड़ों व वंचित समाज को उनका हक नहीं मिल रहा है। महंगाई आसमान पर पहुंच गई है जिससे जनता कराह रही है। भागीदारी संकल्प मोर्चा ने गरीबों को उनका हक-अधिकार दिलाने, महंगाई कम करने का संकल्प लिया है। सुभासपा के घटक दलों के साथ समाजवादी पार्टी का समझौता हुआ। हमारी सरकार बनी तो डीजल-पेट्रोल का दाम आधा कर देंगे।“ गुरुवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर Omprakash Rajbhar ने रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के महतवार गांव में जनता उन्नत पार्टी के द्वारा भागीदारी संकल्प मोर्चा के महापंचायत में बतौर मुख्य अतिथि यह वायदा किया।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा सरकार से जनता तंग आ चुकी है। 2022 के विधानसभा चुनाव में इसे सत्ता से जाने से कोई रोक नहीं पायेगा। उन्होंने कहा कि यदि गठबंधन को जीत मिली व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बने तो सबको स्नातकोत्तर तक समान व मुफ्त शिक्षा, इलाज, घरेलू बिजली की व्यवस्था की जाएगी। संयोजक व कार्यक्रम के अध्यक्ष जनता उन्नत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह चौहान ने कहा हमने भरोसा करके मोर्चा का साथ दिया है। सरकार में आये तो महाराजा पृथ्वीराज चौहान Maharaja Prithviraj Chauhan व गरीब समाज के खोये सम्मान को सर्वोच्च सम्मान दिलाने का काम करूंगा। कार्यक्रम में सुभासपा के प्रदेश महासचिव शिवेन्द्र बहादुर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
महापंचायत को सपा के पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव, रामशंकर चौहान, अरुण चौहान, हरिलाल चौहान, लालबहादुर चौहान, श्रेया चौहान, रणजीत चौहान, ओमप्रकाश चौहान, विजय चौहान, उपेन्द्र चौहान, रामकेश चौहान, श्यामदेव चौहान, धर्मराज चौहान, सपा के विजय शंकर यादव, बदरूद्दुजा उर्फ बबलू अंसारी, वीरबल राम, अभय सिंह रिन्कू, अमलेश चौहान, सुभासपा के रुद्र प्रताप सिंह, जावेद अंसारी, दिनेश राजभर आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन जिलाध्यक्ष वीर प्रताप सिंह व जिला महासचिव धीरज सिंह चौहान ने किया।
पढ़ते रहिए www.up80.online इन तस्वीरों के जरिए अखिलेश यादव की लोकप्रियता का अनुमान लगाइए