कोरोना की वजह से दो साल से बंद था ट्रेन का परिचालन
यूपी80 न्यूज, बलिया
कोरोना काल से व्यापार में आई आर्थिक मंदी के लगभग दो वर्ष बाद बिल्थरारोड के व्यापारियों के चेहरे पर उस समय चमक देखी गई जब वाराणसी भटनी पैसेंजर की गुरुवार से आवागमन शुरू हो गया। इस ट्रेन के चलने से व्यापारी इस कदर उत्साहित रहे कि उन्होंने व्यापारी नेता प्रशांत कुमार मंटू के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचकर उसके लोको पायलट व गार्ड का माल्यार्पण कर उनका मुंह मीठा कराया।
बिल्थरारोड नपं के व्यापारियों का व्यवसाय काफ़ी कुछ ट्रेनों पर निर्भर करता है। दो वर्ष पूर्व तक वाराणसी से चलकर मऊ, इंदारा जंक्शन, चकरा रोड हाल्ट, किड़िहरापुर व गोविंदपुर हाल्ट होती हुई लगभग 11 बजे बेल्थरारोड पहुंचने वाली सवारी गाड़ी से चकरा रोड हाल्ट से लगायत किड़िहरापुर, गोविन्दपुर दुगौली हाल्ट के बहुतायत यात्री यहां पहुंचते थे तथा बाजार करने के बाद भटनी से उक्त सवारी गाड़ी के 3 बजे वापस आने के साथ अपने घर को रवाना हो जाते थे। कोरोना काल की शुरुआत के बाद ट्रेनों का परिचालन बंद होने के बाद यहां का व्यवसाय काफी मंदा हो चला था, जिससे यहां के व्यवसायी काफी चिंतित नजर आते थे। लगभग दो वर्ष बाद 55122/ 55123 नंबर पैसेंजर ट्रेन के स्थान पर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 01747/01748 नम्बर की विशेष पैसेंजर ट्रेन के बनारस व भटनी के बीच संचालन से व्यापारियों में भविष्य के प्रति एक उम्मीद की किरण जग गई। लगभग 11.05 बजे 01748 नम्बर की विशेष पैसेंजर ट्रेन के बेल्थरारोड स्टेशन पर पहुंचते ही यहां के व्यापारियों ने ट्रेन के लोको पायलट रविकान्त शर्मा, सहायक लोको पायलट राजेश कुमार सिंह व ट्रेन गार्ड के0 के0 सरोज सहित स्टेशन अधीक्षक दिनेश मौर्य को माला पहना कर अपनी खुशी व्यक्त की।
इस मौके पर व्यापारी नेता प्रशांत कुमार मंटू ने कहा की पैसेंजर ट्रेन चलने से व्यवसायियों में जो उम्मीद जगी है वह उम्मीद भविष्य में बरकरार रहे। बेल्थरारोड में लगातार ट्रेनों के संचालन के लिए पत्राचार सहित अपनी आवाज बुलंद करने वाले डीआरयूसीसी के सदस्य देवेन्द्र कुमार गुप्त ने ट्रेन संचालन के लिए रेल प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित के साथ ही दो वर्ष पूर्व बन्द पैसेंजर ट्रेन को भी पुनः चलाने की मांग की। श्री गुप्ता ने उन्हें स्मृति चिन्ह में भागवत गीता की पुस्तक भेंट की।
इस मौके पर व्यापारी नेता बैजनाथ प्रसाद साहू, सभासद सुनील कुमार टिंकू, मनोज प्यारे, अच्छेलाल गुप्त, तौहीद अहमद लारी, धर्मेंद्र सोनी, अशोक गुप्ता, अनिल कुमार साहू, अंचल वर्मा, डा सुरेन्द्र गुप्ता, बृजेन्द्र गुप्त, आलोक गुप्ता, निरशंकर गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, अशोक वर्मा, विनोद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।