सीएम बघेल का तंज-सीएम योगी ने मुझे चाय तक नहीं पूछा
सुरेंद्र पटेल, बांदा
“प्रियंका गांधी ने यूपी के किसानों को ऊंचाइयों तक ले जाने की शपथ ली है। इसके लिए बुंदेलखंड में राइस मीलें खोली जाएंगी। पानी की सुविधा मुहैया करायी जाएगी” छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को बुंदेलखंड दौरा के दौरान बांदा में यह बात कही। उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी आने पर सीएम योगी ने मुझे चाय तक नहीं पूछा, लेकिन हमने छत्तीसगढ़ में उनका सम्मान के साथ स्वागत किया।
सीएम बघेल ने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार में किसानों के लिए खाद की व्यवस्था करने की भी क्षमता नहीं है। साढ़े चार सालों से लोग अवारा पशुओं से परेशान हैं। प्रदेश सरकार इन पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था नहीं कर सकी। दूसरी ओर हमने छत्तीसगढ़ में शपथ लेते ही किसानों का 9 हजार करोड़ रुपए का ऋण माफ किया। आज हम छत्तीसगढ़ में किसानों से 2 रुपए किलो गोबर खरीद रहे हैं। जिससे किसानों की काफी हद तक समस्या दूर हो गई। बुंदेलखंड में पानी की समस्या दूर नहीं हो पायी, यहां की जनता जल संकट से जूझ रही है।