पूर्व पीएम चंद्रशेखर Ex PM Chandrashekhar का पूरा कुनबा हुआ भाजपायी, डिप्टी सीएम मौर्य का तंज- अखिलेश यादव Ex CM Akhilesh Yadav को नहीं आएगी नींद
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी के वफादार रहे गुर्जर नेता एमएलसी नरेंद्र भाटी Ex Minister Narendra Bhati व पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पोते रविशंकर सिंह पप्पू MLC Ravishankar Singh Pappu सहित सपा के 4 विधान परिषद सदस्यों ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया। इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर बुंदेलखंड एवं पूर्वांचल में सपा को झटका लगा है। हालांकि स्क्रीनिंग कमेटी सपा-बसपा के 10 विधान परिषद सदस्यों को भाजपा में शामिल करने की मंजूरी दे चुकी है, लेकिन बुधवार को केवल सपा के 4 विधान परिषद सदस्यों को पार्टी में शामिल कराया गया।
इन चारों विधान परिषद सदस्य उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ.दिनेश शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की उपस्थिति में शामिल हुए। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज इन चारों नेताओं के भाजपा में शामिल होने से सपा प्रमुख अखिलेश यादव को नींद नहीं आएगी। माना जा रहा है कि भाजपा इन सदस्यों को विधान परिषद के आगामी नगर निकाय क्षेत्र चुनाव में उम्मीदवार बनाएगी।
एमएलसी नरेंद्र भाटी:
नोएडा के रहने वाले एमएलसी नरेंद्र भाटी MLC Narendra Bhati सपा के वफादार माने जाते थें। सपा सरकार में नरेंद्र भाटी मंत्री थे। गुर्जर समाज में इनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। इनके जरिए पश्चिम के लड़खड़ाते किला को भाजपा एक बार फिर मजबूत करना चाहती है। 2013 में सपा सरकार में खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई मामले में युवा आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के ट्रांसफर का मामला काफी तूल पकड़ा था। इस मामले में नरेंद्र भाटी सुर्खियों में आए थे। अखिलेश यादव ने दुर्गा शक्ति नागपाल की बजाय नरेंद्र भाटी का साथ दिया था।
एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू:
आजीवन समाजवाद का अलख जगाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का पूरा कुनबा भाजपाई हो गया। पहले पुत्र सांसद नीरज शेखर MP Neeraj Shekhar सपा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए और अब उनके पोते रविशंकर सिंह भाजपा में शामिल हो गए। रविशंकर सिंह को जोड़-तोड़ में माहिर माना जाता है। हालांकि ये कई बसपा से भी एमएलसी एवं जदयू के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।
एमएलसी रमा निरंजन:
एमएलसी रमा निरंजन MLC Rama Niranjan बुंदेलखंड के झांसी से ताल्लुक रखती हैं एवं पिछड़ी जाति कुर्मी से ताल्लुक रखती हैं।
सीपी चंद:
गोरखपुर से सपा से विधान परिषद हैं सीपी चंद MLC CP Chand। इन्होंने भाजपा में वापसी की है।