कृषि प्रधान यूपी-बिहार के अधिकांश युवा अन्य राज्यों में नौकरी के लिए हैं मजबूर
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
हरियाणा की भाजपा व जजपा सरकार ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय युवाओं के लिए 75 फीसदी रोजगार को सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को श्रम विभाग के अधिकारियों को इस बाबत आवश्यक निर्देश दिया और 15 जनवरी तक कंपनियों को वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों का डाटा हर हाल में देने को कहा है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा राज्य स्थानीय युवाओं को रोजगार अधिनियम 2020 के क्रियान्वयन को लेकर समय-समय पर समीक्षा बैठक की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ऐसी सुविधा विकसित करें, ताकि कंपनियों और कर्मचारियों को हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम (हम) पोर्टल पर जानकारी भरने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
उन्होंने उद्योग विभाग, उच्चतर शिक्षा विभाग, कौशल विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग को मिलकर आईटीआई, पॉलीटेक्निक में रोजगार परक तकनीकी शिक्षा को अपग्रेड करने को कहा है। ताकि हरियाणा में स्थित कंपनियों को रोजगार हेतु तकनीकी तौर से कुशल युवक मिल सकें।
यूपी-बिहार के युवाओं को होगी दिक्कत:
हरियाणा सरकार के इस कदम से औद्योगिक तौर से कमजोर उत्तर प्रदेश एवं बिहार के युवाओं को बड़ा झटका लगा है। हरियाणा औद्योगिक एवं कृषि के मामले में काफी विकसित राज्य है। यहां पर गुड़गांव, फरीदाबाद, पानीपत जैसे औद्योगिक नगर हैं। चूंकि उत्तर प्रदेश और बिहार के अधिकांश बेरोजगार युवा नौकरी के लिए हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र जाते हैं। इस नौकरी से अन्य राज्यों में रहकर ये युवा अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। लेकिन हरियाणा सरकार के इस कदम से यूपी-बिहार में बेरोजगारी की समस्या और बढ़ेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम प्रसाद चौधरी कहते हैं कि देश में रोजगार ही नहीं है, इसलिए बेरोजगारी बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश-बिहार में भी भाजपा की सरकार है और हरियाणा में भी भाजपा की सरकार है। युवा बेरोजगारी से त्रस्त हैं। इसका एकमात्र उपाय है सत्ता परिवर्तन।
पूर्व सांसद एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर राजभर कहते हैं,
“भाजपा की विचारधारा नफरत वाली है। ये महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण, किसानों व व्यापारियों के मुद्दे पर चर्चा नहीं करेंगे। ये कभी हरियाणा, मुंबई, गुजरात से यूपी-बिहार वालों को भगाने में लगे रहते हैं। इसलिए यूपी-बिहार वाले भी सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार हैं।”