बसपा के निष्कासित नेताओं को सपा में शामिल करने पर भड़कीं मायावती, कहा-सपा के नाराज नेता बसपा के संपर्क में हैं
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बसपा सुप्रीमो मायावती BSP Supremo Mayawati ने अपने पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि दूसरी पार्टियों के विधायकों व अन्य लोगों के टिकट कटने पर उन्हें अपनी पार्टी से टिकट दिलवाने से परहेज करें। बसपा सुप्रीमो का यह बयान उस समय आया है, जब पिछड़ा समाज से आने वाले बसपा के दो दिग्गज नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं।
बता दें कि रविवार को बसपा के दो पूर्व दिग्गज नेता लालजी वर्मा Lalji Verma व रामअचल राजभर Ram Achal Rajbhar ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उपस्थिति में जनादेश महारैली के जरिए अपने समर्थकों संग सपा में शामिल हो गये। इन दोनों नेताओं के सपा में शामिल होने पर बसपा सुप्रीमो ने कड़ा ऐतराज जताया है।
बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि बीएसपी व अन्य विरोधी पार्टियों के भी निष्कासित किए गए लोगों को सपा में शामिल किए जाने से इस पार्टी का कुनबा व जनाधार आदि बढ़ने वाला नहीं है, बल्कि इससे यह और भी घटता व कमजोर होता हुआ ही चला जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा है,
“जबकि सपा को यह मालूम होना चाहिए कि ऐसे स्वार्थी व दलबदलू किस्म के लोगों को लेने से इनकी खुद की अपनी पार्टी में टिकटार्थी लोग अब बहुत गुस्से में हैं, जो अधिकांश बीएसपी के संपर्क में हैं। वैसे भी वे चुनाव में अंदर-अंदर इस पार्टी को काफी नुकसान पहुंचाने वाले हैं।”
मायावती ने कहा है,
“लेकिन बीएसपी के लोग ऐसे में दूसरी पार्टियों के विधायकों व अन्य लोगों के टिकट कटने पर उन्हें अपनी पार्टी से टिकट दिलवाने से जरूर परहेज करें तथा उनके स्थान पर अपनी पार्टी के लोगों को ही टिकट देने पर ज्यादा जोर दें तो यह उचित होगा।”
पढ़ते रहिए www.up80.online जनादेश महारैली में अखिलेश यादव ने कहा- पिछड़ों का इंकलाब होगा, 2022 में बदलाव होगा