आजमगढ़ में 8 वर्षीय बच्ची की मौत पर न्याय की गुहार लगा रहे थे परिजन तो मिर्जापुर में चुनावी ड्यूटि के दौरान खर्च पैसा मांगने पर भड़के अधिकारी, धरने पर बैठें अपना दल एस कार्यकर्ता
यूपी80 न्यूज, आजमगढ़/मिर्जापुर
उत्तर प्रदेश में पुलिसिया उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मनीष गुप्ता हत्याकांड अभी शांत भी नहीं हुआ कि बुधवार को दो और मामले प्रकाश में आ गयें। आजमगढ़ में न्याय की गुहार लगा रहे एक युवक को एसपी महोदय ने सार्वजनिक तौर पर थप्पड़ मार दिया और उसे खींचते हुए कार्यालय के अंदर ले गए। इसी तरह मिर्जापुर के हलिया ब्लॉक में चुनावी ड्यूटि के दौरान कर्मचारियों पर खर्च किए गए पैसे की मांग करने पर थाना प्रभारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी ने अभद्रता की।
आजमगढ़ में युवक थप्पड़ मारा:
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र में 8 वर्षीय एक बच्ची घायल अवस्था में मिली थी, इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने बच्ची के साथ रेप की संभावना जतायी थी। इस मामले को लेकर परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे। इसी दौरान एसपी महोदय ऑफिस से बाहर निकल रहे थे। न्याय की गुहार लगाते हुए एक युवक के रास्ते में आ जाने से एसपी सुधीर सिंह इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने युवक को सबके सामने चाटा मार दिया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि एसपी सुधीर सिंह का कहना है कि जब वह अपने वाहन से निकल रहे थे तो कुछ लोग सामने आ गए और उनके वाहन के सामने लेट कर रोकने का प्रयास कर रहे थे। जिसके बाद वह एक लड़के को पकड़कर अंदर ले गए, फिर समझा कर छोड़ दिए
मिर्जापुर में अपना दल एस कार्यकर्ताओं से अभद्रता की गई:
मिर्जापुर के हलिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारी और हलिया थाना प्रभारी से नाराज अपना दल एस के कार्यकर्ता हलिया ब्लॉक मुख्यालय में धरने पर बैठ गए हैं। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ग्राम पंचायत अधिकारी एवं थाना प्रभारी ने उनके साथ अभद्रता की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अपना दल के उपाध्यक्ष गुलाब बहादुर पटेल के साथ जब हम सब चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों पर हुए खाने का पैसा मांगने को लेकर इनसे बात करना चाहा तो उन्होंने हमारे साथ अभद्रता की। मामला जब थाने पर पहुंचा तो थानाध्यक्ष ने भी उनके साथ अभद्रता की। इस मामले को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी है।