रिक्त पदों को भरने, पदोन्नति, पुरानी पेंश बहाली की मांग
यूपी80 न्यूज, सोनभद्र
अधीनस्थ कृषि सेवा संघ, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जिलाधिकारी कार्यालय सोनभद्र के प्रांगण में कृषि विभाग में कार्यरत सभी प्राविधिक सहायक ने 21 सूत्रीय मागों को लेकर जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के तहत निम्नलिखित प्रमुख मांगे हैं-
वेतन विसगंति, पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेश चिकित्सा सुविधा, वर्तमान पदों का सृजन करते हुये प्राविधिक सहायकों का कैडर रिव्यू किया जाय, विभाग में वर्ग-3 के रिक्त पदों पर भर्ती करायी जाय, अवशेष बीज/रसायन निस्तारण हेतु स्थायी नीति बनाकर समयबद्ध किया जाय, प्राविधिक सहायकों को वाहन भत्ता, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए के ग्रेड पे 4600 पर राजपत्रित अधिकारी घोषित किया जाय।
इस मौके पर अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के अध्यक्ष तेजबली सिंह, जिला मंत्री सर्वेश कुमार सैनी, संगठन मंत्री राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश पाल के साथ समस्त प्राविधिक सहायक उपस्थित रहे।












