बिहार के गया से लेकर मैहर, विंध्याचल सहित कई जिलों में फैला है गिरोह
यूपी80 न्यूज, मीरजापुर
विंध्याचल नवरात्र मेले में चोरी की योजना बना रहे अंतरप्रांतीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से चोरी के सामान व नगदी बरामद हुआ।
बुधवार को एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विंध्याचल पुलिस, स्वाट व एसओजी टीम फोर्स के साथ नवरात्र मेले में भ्रमणशील थी। तभी मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति मेले में आने वाले दर्शनार्थियों के सामान चोरी करने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने मेला क्षेत्र से आठ व्यक्तियों को धर दबोचा। अभियुक्तों के पास से चोरी का सामान, नौ मोबाइल व दस हजार रुपये बरामद हुए।
ये हैं अभियुक्त:
सभी अभियुक्त गोंडा जिले के रहने वाले हैं। गोंडा जिले के धानीपुर थाना क्षेत्र के छजवा निवासी संजय कुमार, लवकुश, दुलहापुर निवासी रामबरन, मोतीगंज थाना क्षेत्र के मतवरिया निवासी लालचंद्र, वजीरगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया डीह निवासी मनोज कुमार, माथेपुर खड़ाहारी निवासी गुड्डू, श्रीराम, व बजारीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया। गिरोह का सरगना संजय कुमार है। गिरोह मेले में सक्रिय होकर दर्शनार्थियों का मोबाइल, पर्स, बैग समेत अन्य सामान चुराते हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online ग्राहक बनकर ज्वैलरी की दुकानों पर चोरी करने वाले पति-पत्नी तीन गिरफ्तार
बिहार के गया से मैहर तक फैला है गिरोह:
गिरोह बिहार के गया से लेकर मैहर, विंध्याचल समेत अन्य जिलों में घटना को अंजाम देते हैं। गिरोह के सदस्य पहले मेला क्षेत्र व विभिन्न घाटों पर रेकी करते हैं। मौका देखकर दर्शनार्थियों का बैग, पर्स, मोबाइल चुरा लेते हैं।
हर दिन बदल जाती है जगह:
योजना के तहत प्रतिदिन स्थान बदल-बदल कर किसी दिन घाट पर तो किसी दिन मंदिर परिसर के आसपास घटना को अंजाम देते हैं।