सीएम हेमंत सोरेन ने कहा-प्रदेशवासियों की भावना के अनुरूप यह फैसला लिया गया है
Local youth will get 75 percent reservation in private sector in Jharkhand: Hemant Soren
यूपी80 न्यूज, रांची
झारखंड में निजी क्षेत्र के 75 फीसदी नौकरियां स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित होंगी। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश की उपराजधानी दुमका के पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों की भावना के अनुरूप यह फैसला लिया गया है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुखिया होने के नाते मुझे आपके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी है और मैं इन जिम्मेदारियों को पूर्ण करने के लिए वचनबद्ध हूं। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय को मूर्तरूप देते हुए झारखंड के विकास को आगे बढ़ा रहा हूं।
बता दें कि कुछ महीने पहले हरियाणा सरकार ने भी निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पास किया। इसके अलावा नवंबर में बिहार चुनाव के दौरान कुछ राजनैतिक पार्टियों ने भी बिहार में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने का वायदा किया था।