कृषि विकास agriculture infrastructure के लिए एक लाख करोड़ रु का फंड Fund जारी, पीएम PM Modi ने कहा -योजना का जो लक्ष्य था, वो हासिल हो रहा है।
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi ने हलषष्टी के अवसर पर देश में कृषि से जुड़ी सुविधाएं तैयार करने के लिए एक लाख करोड़ रुपए का विशेष फंड लांच किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि इससे गांवों में बेहतर भंडारण, आधुनिक कोल्ड स्टोरेज की चेन तैयार करने में मदद मिलेगी और गांव में रोजगार के अनेक अवसर तैयार होंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी ने 8.5 करोड़ किसान परिवारों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि PM Kisan Samman Nidhi के रूप में 17 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किया।
किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संतोष इस बात का है कि इस योजना का जो लक्ष्य था, वो हासिल हो रहा है। हर किसान परिवार तक सीधी मदद पहुंचे और जरूरत के समय पहुंचे, इस उद्देश्य में ये योजना सफल रही है। बीते डेढ़ साल में इस योजना के माध्यम से 75 हजार करोड़ रुपए सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा हो चुके हैं। इसमें से 22 हजार करोड़ रुपए तो कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान किसानों तक पहुंचाए गए हैं।
खेत में भी फसल बेचने की सुविधा:
पीएम मोदी ने कहा कि ‘एक देश-एक मंडी’ के जिस मिशन को लेकर बीते 7 साल से काम चल रहा था, वो अब पूरा हो रहा है। अब कानून बनाकर किसान को मंडी के दायरे से और मंडी टैक्स के दायरे से मुक्त कर दिया गया। अब किसान के पास अनेक विकल्प हैं। यदि वो अपने खेत में ही अपनी उपज का सौदा करना चाहे तो वो कर सकता है। अब एक और नया कानून बना है, उससे किसान अब उद्योगों से सीधी साझेदारी भी कर सकता है। अब जैसे आलू का किसान चिप्स बनाने वालों से, फल उत्पादक यानी बागबान जूस, मुरब्बा, चटनी जैसे उत्पाद बनाने वाले उद्योगों से साझेदारी कर सकते हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online पीएम मोदी ने कहा, “मास्क की जगह गमछा से मुंह ढकें”
उपज की बर्बादी बड़ी समस्या:
पीएम ने कहा कि पैदावार के बाद होने वाली उपज की बर्बादी बहुत बड़ी समस्या रही है। इससे किसान और देश दोनों को बहुत नुकसान होता है। अब कानून में बदलाव किया गया है। इससे कृषि से जुड़े व्यापार को मुक्त कर दिया गया है। अब व्यापारी-कारोबारी गांवों में स्टोरेज बनाने में और दूसरी व्यवस्थाएं तैयार करने के लिए आगे आ सकते हैं।
पीएम ने कहा कि अभी तक लगभग 350 कृषि स्टार्टअप्स को मदद दी जा रही है। ये स्टार्ट अप, फूड प्रोसेसिंग से जुड़े हैं। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, खेती से जुड़े स्मार्ट उपकरण के निर्माण और रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े हैं।
लॉकडाउन में गांव व किसानों ने संबल दिया:
पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान देश को गांव एवं किसानों ने संबल दिया। देश को खाने-पीने के जरूरी सामान की समस्या नहीं होने दी।