एसटीएफ STF को आरोपियों के पास से 14 मोबाइल फोन, 22 सिम कार्ड, परिचय पत्र सहित कई महत्वपूर्ण चीजें बरामद
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath का फर्जी ओएसडी fake OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) बनकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से धन उगाही मामले में स्पेशल टास्क फोर्स STF ने पूर्व सहायक समीक्षा अधिकारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने इन्हें फर्जी जांच प्रकरण का धौंस जमाकर ठगी करने और जबरन धन उगाही मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस मुख्यालय Police headquarter से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ STF ने कन्नौज के प्रमोद कुमार दुबे, लखनऊ के अतुल शर्मा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव और बहराइच के राधेश्याम कश्यप को शुक्रवार शाम चार बजे लखनऊ के एनेक्सी भवन के पास से गिरफ्तार किया।
पढ़ते रहिए www.up80.online सेनारी नरसंहार के सभी 13 आरोपी हाईकोर्ट से बरी
एसटीएफ ने आरोपियों के पास से 14 मोबाइल फोन, विभिन्न कंपनियों के 22 सिम कार्ड, सहायक समीक्षा अधिकारी का परिचय पत्र, विभिन्न विभागों के अधिकारियों की सूची सहित अनेक चीजें बरामद की है।
फर्जी नाम से करते थे धन उगाही:
एसटीएफ के अनुसार पिछले काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अधिकारियों को मुख्यमंत्री का फर्जी विशेष कार्याधिकारी दयाशंकर सिंह/मनोज कुमार सिंह/संतोष कुमार सिंह/यशवीर सिंह/बलजीत सिंह बनकर तथा शासन के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बनकर काल्पनिक फर्जी जांच प्रकरण का धौंस जमाकर ठगी करने और जबरन धन उगाही की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। इस मामले में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा एसटीएफ को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
पूर्व में भी जेल जा चुका है अतुल शर्मा:
एसटीएफ के अनुसार पूर्व सहायक समीक्षा अधिकारी अतुल शर्मा ऊर्फ मनोज कुमार सिंह उत्तर प्रदेश सचिवालय में न्याय विभाग में समीक्षा अधिकारी था। वर्ष 2007 और 2010 में इसी तरह की ठगी मामले में वह जेल जाने के बाद निलंबित हो चुका था। जेल से छूटने के बाद वह अपने साथियों के साथ पुन: इसी तरह के जालसाजी कार्य करने लगा था।