यूपी80 न्यूज, गोरखपुर
पेट संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए गोरखपुर Gorakhpur में भी 3 डी लैप्रोस्कोपिक सर्जरी 3d laparoscopic surgery की सुविधा शुरू हो गई है। गोरखपुर जनपद में बड़लगंज कस्बा स्थित रामरती अस्पताल Ramrati Hospital के चेयरमैन डॉ.एचएन पटेल Dr HN Patel ने इस आधुनिक तकनीक के जरिए मरीजों की सर्जरी शुरू की है। फिलहाल उत्तर प्रदेश के मात्र तीन अस्पतालों में ही मरीजों की सर्जरी में इस तकनीक का उपयोग हो रहा है।
गोरखपुर जिला मुख्यालय से आजमगढ़ Azamgarh मार्ग पर 60 किमी की दूरी पर स्थित बड़हलगंज Badahalganj कस्बा में रामरती अस्पताल Ramrati Hospital स्थित है। अस्पताल में पेट की बीमारी संबंधी मरीजों की सर्जरी के लिए 3 डी लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा शुरू की गई है।
अस्पताल के चेयरमैन डॉ.एचएन पटेल कहते हैं कि लैप्रोस्कोपिक मामले में यह एडवांस वर्जन है। विजिबिलिटी के मामले में यह सबसे बेहतर है। इस तकनीक के जरिए मरीजों के ऑपरेशन में शत-प्रतिशत सफलता मिलती है।
पढ़ते रहिए www.up80.online मऊ की वैष्णवी सिंह बनी मिस एशिया यूनिवर्स 2020
फिलहाल प्रदेश में मुरादाबाद और वाराणसी के बाद रामरती अस्पताल में यह सुविधा शुरू की गई है। 3 थ्री लैप्रोस्कोपिक सर्जरी 3 डी एनिमेशन की तरह होती है। इसमें शरीर के आंतरिक अंगों को तीन आयामों से देखा जाता है। इसके लिए 3डी आधुनिक मशीन और 3डी आधुनिक चश्मों का सहारा लिया जाता है।
इनके लिए है लाभदायक:
डॉ.एचएन पटेल कहते हैं कि महिलाओं से संबंधित बीमारियों के इलाज के अलावा गाल ब्लैडर, आंत, हार्निया, एपेंडिक्स जैसी बीमारियों में यह तकनीक काफी कारगर है।
पढ़ते रहिए www.up80.online गांवों के विकास के लिए भगीरथ प्रयास में जुटे आईएएस हीरा लाल