यूपी80 न्यूज, अमौली/फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के अमौली खंड शिक्षा अधिकारी अमौली कुंवर सिंह कमल की पहल पहली बार शिक्षक दिवस के अवसर पर 22 शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मानित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागेश प्रताप सिंह तथा संचालन शिक्षक उमेश कुमार त्रिवेदी ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर खंड शिक्षा अधिकारी ने की। प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं भारत रत्न शिक्षक शिरोमणि सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कृतित्व को समर्पित शिक्षक दिवस की पावन बेला में विकासखंड को विभिन्न संभागों में गौरव दिलाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके गौरवपूर्ण कार्यों को सम्मानित करने की मुहिम में खंड शिक्षा अधिकारी ने 22 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित करने का कार्य किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिक्षिका शुभा देवी के काव्य पाठ ने सबको भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिन्होंने अपनी मेहनत से यह पुरस्कार पाए हैं व शेष लोगों को प्रेरित करेंगे कि उन्हें भी वह पुरस्कार मिले। और निपुण विद्यालयों के साथ निपुण विकासखंड अमौली जनपद में शीर्ष पर स्थापित हो।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक संघ के मंत्री दयाराम गौतम शैलेंद्र सचान आशीष त्रिवेदी,डॉ प्रशांत पांडेय, सर्वेश अवस्थी, विवेक मिश्रा, विद्यासागर, अशोक,सुशील उत्तम मयंक कटियार सहित समस्त शिक्षक सिखाएं उपस्थित रहे।
इन्हें किया गया सम्मानित:
इन शिक्षक शिक्षिकाओं, अनुदेशकों एवं शिक्षा मित्रों को उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शुभा देवी, प्रतिमा उमराव, मनीषा शुक्ला, शालिनी सिंह, अंबे सचान, शिप्रा सिंह, इला सिंह, पारुल, लक्ष्मी देवी, रामनाथ, सर्वेश कुमार अवस्थी, देव कांत तिवारी, नागेश प्रताप सिंह, शैलेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, आशीष त्रिवेदी, मयंक कटियार, सौरभ उमराव, विवेक कुमार मिश्र, रमेश प्रसाद,अरुण कुमार, चंद्र बदन।