यूपी 80 न्यूज़, बलिया
दीपावली की शाम को बैरिया थाना के रानीगंज बाजार में सराफा कारोबारी राजन सोनी को गोली मारने वाले चार आरोपियों में से दो को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस, एक अपाची बाईक भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने रंगदारी नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया था। बैरिया थाना के कोतवाल रामायण सिंह ने बताया कि दीपावली के दिन भरत छपरा निवासी राजन सोनी अपने भाई पंकज सोनी के साथ रानीगंज स्थित आभूषण की दुकान बंद कर घर जा रहे थे, रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने उनपर गोली चला दी और पैसे छीनने का प्रयास किया। गोली राजन सोनी के पैर में लगी और वह बाल बाल बच गए।
घटना के बाद राजन सोनी के भाई द्वारा चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी और बताया था कि फरसा गैंग के नाम पर चारों लोग उनसे रंगदारी टैक्स मांग रहे थे। नहीं देने पर उक्त लोगों ने हत्या की नीयत से हमारे भाई के ऊपर गोली चला दी। मुखबिर की सूचना पर तालिबपुर व कोटवा निवासी एक- एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन, 2800 रुपये नगद, 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस व एक अपाची बाईक बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं।