लक्ष्य है 10 परसेंट दुर्घटनायें कम करना, लेकिन 10 परसेंट हो गई वृद्धि
बलिराम सिंह, 13 अगस्त
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में दुर्घटनायें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में 10 परसेंट कम लाने का लक्ष्य रखा, लेकिन इसके लक्ष्य हासिल करने की बजाय दुर्घटनाओं में ही 10 परसेंट का इजाफा हो गया।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं और उनमें मृत व्यक्तियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सरकार ने प्रदेश के सभी डीएम एवं एसपी को पत्र भेजकर कहा है कि वर्ष 2017 के अपेक्षा वर्ष 2018 में भी 10 प्रतिशत की कमी का लक्ष्य रखा गया, लेकिन यातायात निदेशालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 में वर्ष 2017 के सापेक्ष सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 9.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों की संख्या में 10.59 प्रतिशत की वृद्धि हुई। पत्र के जरिए जिलों के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को दिसंबर तक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ठोस योजना बनाने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़िये: आजादी से 5 साल पहले ही ‘बलिया, मिदिनापुर और सतारा’ स्वतंत्र हो गयें
रोड सेफ्टी के विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ पत्रकार अनिरूद्ध शर्मा कहते हैं, “जब तक यूपी सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस रणनीति नहीं बनाएगी, तब तक दुर्घटनाओं में कमी नहीं होगी। ठोक रणनीति के अलावा उसे मजबूती से लागू करना भी एक चुनौती है।”
वर्ष 2018 के सापेक्ष वर्ष 2019 में सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों के आंकड़ें (जून माह तक):
प्रमुख जनपद : 2019 के लक्ष्य : जून 2019 के लक्ष्य: मृतकों की संख्या
कानपुर नगर- 628-314-402
मथुरा-493-247-334
बरेली-493-217 -303
प्रयागराज:553-276-341
अलीगढ़:419-210-274
गौ.बुद्धनगर:410-205-261
मुरादाबाद-258-129-173
कानपुर देहात-327-163-207
वाराणसी-235-117-160
प्रदेश के 7 जिलों में दुर्घटनाएं कम हुईं:
मऊ, ललितपुर, आगरा, रामपुर, शामली, गाजियाबाद, अमरोहा
प्रदेश में जून तक हुई दुर्घटनाएं: 22664
दुर्घटनाओं का लक्ष्य : 19156
अंतर: 3508
इन जनपदों में कम हुईं मृत्यु:
श्रावस्ती, हमीरपुर, रामपुर, कौशांबी, गाजियाबाद, शामली, अमरोहा
प्रदेश में जून तक दुर्घटनाओं में हुई मौतें: 12403
दुर्घनाओं में मौतों का लक्ष्य : 10015
अंतर : 2388
यह भी पढ़िये: एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को 24 गुना ज्यादा देना होगा परीक्षा शुल्क