नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी आजम खान पर चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा ने कहा, ”चुनाव आयोग को इस फैसले के लिए धन्यवाद. मैं आज़म खान को कुछ नहीं कहूंगी. वो जो चाहे कहें. उन्होंने कहा कि 72 घंटे से मुझे फायदा होगा या नहीं, इस पर टिप्पणी नहीं करना. मुझे चुनाव लड़ना है और जीतना है.”
जया ने कहा, ”लोगों ने जयप्रदा को अकेले नहीं छोड़ा है. महिला आयोग, पार्टी के लोग, देश के लोगों को धन्यवाद देती हूं.”
रामपुर के जिलाधिकारी आजेन्य कुमार सिंह ने सोमवार को कहा, ‘आजम खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 509 (किसी स्त्री की मर्यादा का अनादर करने के आशय से कोई अश्लील शब्द कहना या हावभाव प्रकट करना) और कुछ अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है.’
निर्वाचन आयोग ने जयाप्रदा के बारे में रविवार को दिये गये खान के आपत्तिजनक बयान को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन माना और कड़ी फटकार लगायी. साथ ही अगले तीन दिन तक प्रचार करने से रोक दिया है. यह दूसरा मौका है जब आजम खान को आयोग द्वारा प्रचार करने से प्रतिबंधित किया गया हो.