प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राष्ट्रवाद को लेकर हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि अगर आप वाकई राष्ट्रवादी हैं तो चुनाव में पाकिस्तान के बजाय हिंदुस्तान का नाम लीजिए, यहां की जनता और युवाओं की बात कीजिए. किसानों को सही मूल्य और युवाओं को रोजगार देने की बात कीजिए.
कांग्रेस ने सोमवार को यूपी के फतेहपुर सीकरी से अपने न्याय रथ का आरंभ किया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर अमीरों का कर्ज माफ कर उन्हें फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों को कर्ज चूक के मामले में जेल नहीं भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने बीजेपी से सवाल किया कि प्रचार के लिए इतना पैसा कहां से आ रहा है. वहीं, राहुल से पहले प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रवाद की याद दिलाते हुए पूछा कि अगर आप राष्ट्रवादी हैं तो पाकिस्तान की नहीं हिंदुस्तान की बात कीजिए.
राहुल गांधी ने फतेहपुर सीकरी लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी राजबब्बर के समर्थन में यहां आयोजित चुनाव सभा में सत्ताधारी बीजेपी से सवाल किया कि आखिर चुनाव में खर्च करने के लिए उसके पास इतना अधिक पैसा कहां से आ रहा है.
राहुल गांधी ने कहा, ‘टीवी ऑन कीजिए, रेडियो ऑन कीजिए, हर जगह आपको नरेंद्र मोदी दिखाई देंगे. सवाल यह है कि भाजपा इतने पैसे लाती कहां से है, वह बताती क्यों नहीं है’.