नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव प्रचार में आपत्तिजनक बयान देने के मामले में बीएसपी अध्यक्ष मायावती को अब सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. मायावती ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी लगाई जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया. मायावती की तरफ से पेश वकील दुष्यंत दवे ने आयोग के आदेश पर विरोध जताया और कोर्ट से सुनवाई की मांग की. लेकिन कोर्ट ने इससे मना कर दिया.
चुनाव आयोग ने सोमवार को मायावती के अलावा, योगी आदित्यनाथ, मेनका गांधी और आजम खान के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया था. इससे ठीक पहले आपत्तिजनक बयानों और उसके बाद चुनाव आयोग की कार्रवाई नहीं होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को फटकार लगाई थी.
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा था कि चुनाव आयोग के अधिकारी मंगलवार (आज) को सुनवाई के दौरान उपस्थित रहें. आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई तो शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग की कार्रवाई पर संतुष्टी जताई. अदालत ने कहा कि फिलहाल हमारी तरफ से किसी और आदेश की ज़रूरत नहीं है.












