गठबंधनों का समीकरण ऐसा बना कि बीजेपी, आरजेडी समेत तमाम दलों को पिछली बार से कम सीटों पर चुनाव लड़ना पड़ रहा है. ऐसे में कई प्रमुख नेताओं के टिकट कट गए. जेडीयू को एडजस्ट करने के चक्कर में बीजेपी ने तो अपने 5 सीटिंग सांसदों के टिकट काट दिए.
बिहार में इस बार का चुनाव एनडीए बनाम महागठबंधन के बीच सीधी लड़ाई के लिए चर्चा में है. 40 लोकसभा सीटों की जंग में तमाम दलों ने दोनों में से किसी न किसी खेमों का दामन थाम लिया है. लेकिन करीब एक दर्जन सीटें ऐसी हैं जहां मुकाबले का तीसरा कोण भी एक्टिव दिख रहा है. इनमें से कुछ जगहों पर टिकट कटने से बागी हुए उम्मीदवार तो कुछ जगहों पर पप्पू यादव जैसे अपनी अलग पार्टियां खड़ी करने वाले नेता मजबूती से मैदान में खड़े हैं और दोनों में से किसी न किसी गठबंधन का गेम बनाने और बिगाड़ने की ताकत रखते हैं.