पूर्वांचल व मध्य यूपी की 39 सीटों पर चुनाव लड़ रही है सुभासपा
लखनऊ / बलिया
गठबंधन में रहने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के बीच तल्खियां कम होने की बजाय आसमान पर है। अब मामला मुख्य निर्वाचन आयुक्त तक पहुंच गया है। भाजपा प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार में सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर के फोटो का इस्तेमाल करने पर पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की है और तत्काल इस पर रोक लगाते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।
यह भी पढ़िए: आखिर सपा-बसपा को पिछड़ा वर्ग क्यों वोट दें!
ओम प्रकाश राजभर की तरफ से उनके ज्येष्ठ पुत्र एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को शिकायत करते हुए कहा है कि भाजपा द्वारा अपने बैनर में सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के फोटो का दूरूपयोग किया जा रहा है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए और आवश्यक कार्यवाही की जाए।
बता दें कि बलिया संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त द्वारा गुरूवार को विभिन्न अखबारों में जो विज्ञापन जारी किया गया है, उसमें ओमप्रकाश राजभर का फोटो भी शामिल किया गया है।
यह भी पढ़िए: सपा संस्थापक मुलायम सिंह की इच्छा पूरी होने जा रही है, फिर बनेगी मोदी सरकार: अनुप्रिया पटेल
गौरतलब है कि ओमप्रकाश राजभर पिछले एक साल से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर हमलावर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में वह 5 सीटें मांग रहे थें। लेकिन भाजपा नेतृत्व ने उन्हें घोषी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के बैनर तले चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, जिसे ओमप्रकाश राजभर ने ठुकरा दिया। मामला सुलझता न देखकर ओमप्रकाश राजभर ने पूर्वांचल एवं मध्य उत्तर प्रदेश की बलिया सहित 39 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। तत्पश्चात दोनों दलों के बीच तल्खियां और बढ़ गई है।