अनुप्रिया पटेल सहित अधिकांश महिला सांसदों ने आजम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
मिर्जापुर, 26 जुलाई
गुरुवार को संसद में सपा नेता आजम खान द्वारा लोकसभा स्पीकर रमा देवी के खिलाफ की गई अशोभनीय टिप्पणी पर सांसदों ने सख्त ऐतराज जताया है। शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, सांसद सुप्रिया सुले सहित विभिन्न दलों की महिला सांसदों ने रमा देवी के समर्थन में खड़ी हुईं और आजम खान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आजम खान का यह बयान अक्षम्य है। रमा देवी जी एक वरिष्ठ महिला सांसद हैं। आजम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
यह भी पढ़िये: मोदी की फैन हैं गृह मंत्री प्रीति पटेल
शुक्रवार को संसद में महिला सांसद रमा देवी के समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के अलावा भाजपा की वरिष्ठ महिला सांसद मीनाक्षी लेखी, सांसद किरन खेर खड़ी हुईं। महिला सांसदों ने इस मामले में संसद में अपनी बात रखते हुए सपा के विवादित नेता आजम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आजम खान के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई इस तरह अशोभनीय टिप्पणी करने की हिम्मत न करे। सांसदों की मांग पर स्पीकर ओम बिड़ला ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में वह जल्द ही ठोस निर्णय लेंगे।
यह भी पढ़िये: क्या अनुप्रिया पटेल को घेरने के लिए स्वतंत्रदेव सिंह व आनंदी बेन पटेल की नियुक्ति हुई?
बता दें कि रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने गुरुवार को लोकसभा में स्पीकर रमा देवी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिसे लेकर लोकसभा में काफी देर तक हंगामा हुआ। शुक्रवार को सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के अधिकांश सांसदों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की।