लालू यादव के मित्र शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी को दी ये नसीहत
पटना, 25 जुलाई
बिहार में 15 सालों तक बेताज बादशाह की तरह राज करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव अब अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की मजबूती के लिए लाठी खाएंगे और जेल जाएंगे। पार्टी के रणनीतिकार एवं लालू यादव के मित्र शिवानंद तिवारी ने यह सलाह दी है।
खबर थोड़ी पुरानी है, लेकिन है दिलचस्प। पिछले दिनों 5 जुलाई को पटना में राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी यादव को सार्वजनिक तौर पर यह नसीहत दे डाली।
यह भी पढ़िये: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से बढ़ेगा ओबीसी, एससी-एसटी का प्रतिनिधित्व
शिवानंद तिवारी ने कहा, “हम चाहते हैं कि तेजस्वी लाठी खाएं और जेल जाएं। फिर देखिए कैसे नहीं हम चुनाव जीतते हैं।” हालांकि यह अलग बात है कि इस सम्मेलन में खुद तेजस्वी यादव मौजूद नहीं थे।
यह भी पढ़िये: मोदी की फैन हैं ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल
बता दें कि बिहार में कुल आबादी का 14 प्रतिशत आबादी यादव और 16 प्रतिशत मुस्लिम आबादी के बावजूद लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार की 40 सीटों में से मात्र एक सीट से ही संतोष करना पड़ा।