भावुक हुए कांस्टेबल पिता राजेश पटेल, कहा- नौकरी से पहले काफी कष्टमय जीवन बीता
यूपी80 न्यूज, झांसी
यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में झांसी के एसएसपी के ड्राईवर का बेटा हिमांशु सिंह पटेल ने जिले में टॉप किया है। हिमांशु ने 92.5 प्रतिशत अंक हासिल किया है। हिमांशु आगे चलकर आईपीएस बनना चाहता है और पिता का सपना पूरा करना चाहता है। हिमांशु की सफलता से जिले का पूरा पुलिस महकमा खुशी मना रहा है। झांसी के एसएसपी डी प्रदीप कुमार ने हिमांशु की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसे सम्मानित किया है।
हिमांशु के पिता राजेश कुमार पटेल झांसी के एसएसपी के ड्राइवर हैं। वह भानी देवी गोयल इंटर कॉलेज का छात्र है। हिमांशु की बहन ने भी दसवीं में 85 परसेंट अंक हासिल किया है। वह रोजाना 6-7 घंटे पढ़ाई करता था।
पढ़ते रहिए www.up80.online अनाज व नौकरशाह दोनों पैदा करते हैं ‘तेरवां दहिगवां’ के किसान
भावुक हुए पिता राजेश सिंह पटेल:
बेटे की सफलता पर पिता राजेश सिंह पटेल ने भावुक होते हुए कहा कि नौकरी से पहले उन्होंने काफी कष्टमय जीवन व्यतीत किया है। बेटे की सफलता से पूरा पुलिस महकमा गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
पढ़ते रहिए www.up80.online यूपी बोर्ड में किसान पुत्रों का जलवा, 10वीं-12वीं में टॉप किया