बलिया Ballia के 8, संभल के 7, गाजीपुर के 6 ब्लॉकों को किया गया शामिल, देखें सूची
बलिराम सिंह, 2 मार्च
प्रदेश के 8 महात्वाकांक्षी जिलों की तरह सूबे के 34 जिलों के 100 विकास खंडों (ब्लॉक) का भी विकास किया जाएगा। इन विकासखंडों के विकास के लिए योगी सरकार विशेष कार्ययोजना तैयार कर रही है। इन विकास खंडों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कुपोषण, कृषि एवं जल संसाधन, कौशल विकास, बुनियादी ढांचा सहित विभिन्न बुनियादी जरूरतों के विकास पर जोर दिया जाएगा। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी CS RK Tiwari ने इन जिलों के जिलाधिकारियों को विकास खंडों के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजने का निर्देश दिया है।
आकांक्षात्मक विकास खंड की सूची
जिला – विकास खंड की संख्या
एटा – 3
बलिया – 8
बरेली – 5
बाराबंकी – 2
बांदा – 3
बस्ती – 4
बदायूं – 6
पढ़ते रहिए www.up80.online गरीब ऑटो चालकों की रोजी-रोटी के लिए आगे आए अधिवक्ता नरेंद्र वर्मा
कासगंज – 3
कौशांबी – 2
कुशीनगर – 1
महाराजगंज – 6
महोबा – 1
बिजनौर – 2
मिर्जापुर – 5
पीलीभीत – 1
प्रयागराज – 3
संतकबीर नगर – 3
भदोही – 1
संभल – 7
देवरिया – 1
फरूर्खाबाद- 2
जालौन – 2
अंबेडकरनगर – 3
अलीगढ़ – 1
गोंडा – 3
गोरखपुर – 3
गाजीपुर – 6
ललितपुर – 1
अमेठी- 3
जौनपुर – 2
रामपुर – 1
लखीमपुर खीरी- 4
सीतापुर -1
हरदोई-1
पढ़ते रहिए www.up80.online जिलों में 2 मार्च को जारी होगी ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख पदों की आरक्षण सूची
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्य समिति के पूर्व सदस्य प्रत्यूष द्विवेदी Pratyush Diwedi कहते हैं, “समृद्ध ग्राम से ही समृद्ध राष्ट्र की परिकल्पना को साकार रूप दिया जा सकता है। ग्राम स्वावलंबन से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सकता है। इस परिकल्पना को साकार करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है।” बस्ती जनपद के भाजपा जिला पंचायत वार्ड प्रथम के संयोजक ओपी शुक्ला OP Shukla कहते हैं कि योगी सरकार के इस कदम से अति पिछड़े विकास खंडों में विकास की गति तेज होगी। शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास पर जोर दिया जाएगा।