बलिया से शुरू “भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ” जनवादी जनक्रांति यात्रा का गुरुवार को लखनऊ में हुआ समापन
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी की सहयोगी पार्टी जनवादी पार्टी की पिछले 18 दिनों से शुरू “भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ” जनवादी जनक्रांति यात्रा का गुरुवार को लखनऊ में समापन हो गया। इस यात्रा के दौरान जनवादी पार्टी ने पूर्वांचल के डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिलों में लोगों से संपर्क किया और उन्हें मौजूदा सरकार के खिलाफ जागरूक किया। इस अवसर पर सहयोगी पार्टी की भीड़ देखकर सपा संरक्षक मुलायम सिंह भी काफी प्रशन्न दिखें।
बता दें कि जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के मुखिया डॉ.संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में पिछले महीने 16 अगस्त को बलिया से नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर ‘भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ’ जनवादी जनक्रांति यात्रा को रवाना किया था।
ये यात्राएं शुरू कर चुकी है सपा:
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में ‘किसान-नौजवान-पटेल यात्रा’
सहयोगी पार्टी महान दल के अध्यक्ष केशव मौर्य के नेतृत्व में ‘जनाक्रोश यात्रा’
प्रदीप यादव के नेतृत्व में अधिवक्ता सभा की ‘संविधान बचाओ, संकल्प यात्रा’
राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के नेतृत्व में ‘जनादेश यात्रा’
चरम पर महंगाई:
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने किसानों को धोखा दिया है। उनकी आय दुगनी करने का वादा पूरा नहीं हुआ, महंगाई जरूर दुगनी हो गई है। घरेलू ईंधन गैस के दाम बढ़ते जा रहे हैं, महिलाओं का घर चलाना मुश्किल हो गया है। डीजल-पेट्रोल महंगा हो गया है। भाजपा काल में खाद की बोरी में खाद की मात्रा 5 किलो कम कर दी गई और कीमत वही रखी गई।
डॉ.संजय सिंह चौहान ने कहा कि उनकी जनवादी जनक्रांति यात्रा पूर्वांचल के डेढ़ दर्जन जिलों में लोगों से संपर्क की है। उन्होंने कहा कि चौहान समाज अब पूरी तरह सपा के साथ है। हम 2022 में अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे।
इस अवसर पर एडवोकेट ओमकार चौहार, राजेश चौहान, मन्नी सिंह, सरिता रानी इत्यादि उपस्थित रहें।